varg 3 exam rulebook most important point !! प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में रूल बुक की कुछ महत्वपूर्ण बातें।
*वर्ग 3 शिक्षक भर्ती के संबंध में कुछ बातें*
1.यह केवल पात्रता परीक्षा है भर्ती नहीं (आरक्षण पद विवरण एवं वेतन नहीं दिया गया)
2.जिसमें सीटीईटी की तरह एसटी/ एससी,ओबीसी के लिए क्वालीफाइंग मार्क 50% एवं सामान्य वर्ग की 60% रहेंगे
3. परीक्षा पास करने पर आपको इसको उसका स्कोर कार्ड दिया जाएगा जो कि 2 साल तक वैलिड है यदि 2 साल में भर्ती निकली तो आप उन्हें भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकेंगे अन्यथा 2 साल के बाद आप का स्कोर कार्ड अवैध माना जाएगा
4.पात्रता परीक्षा हो जाने के बाद पदों का कोई स्पष्टीकरण नहीं है क्योंकि मध्यप्रदेश में अधिकांश प्राइमरी स्कूल है बंद हो चुकी है जिससे आगामी समय में नाम मात्र के पद आएंगे सरकार वर्तमान समय में केवल बेरोजगार युवाओं से पैसा एकत्रित करना चाहती है बस
5.प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा से कोई भी व्यक्ति भर्ती में दावा करने का हकदार नहीं है,क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु कई पात्रता की शर्तों में से यह एक शर्त को पूरा करता है (रूल बुक के पेज नंबर 4 पर दिया है)
6. वर्ग 1 और 2 की परीक्षा की तरह इस रिजल्ट में किसी की रैंक नहीं देगी जाएगी केवल आपका स्कोरकार्ड रहेगा
7. शिक्षक भर्ती के नियम अलग से जारी किए जाएंगे इसके आधार पर कोई भी व्यक्ति नियुक्ति हेतु दावा नहीं कर सकता
8. वेतन का विवरण नहीं है लेकिन वेतन बहुत कम रहेगा क्योंकि 90,80%और 70% का नियम लागू हो जाने के कारण वेतन कम हो जाएगा ।
धन्यवाद। जानकारी अच्छी लगी तो लाइक करें शेयर करें और कमेंट करके अपना प्रश्न पूछे।
Post a Comment