Header Ads

महिला अतिथि शिक्षक ने कलेक्टर में आवेदन देकर इच्छामृत्यु मांगी

न्यूज़

*बदहाल और रोजगार से वंचित पूर्व महिला अतिथि शिक्षक ने कलेक्टर को आवेदन देकर मांगी इच्छा मृत्यु,*


10 से 12 वर्ष की अनुभवी पूर्व में महिला अतिथि शिक्षक कुमारी राजकुमारी  मेहरा निवास हर्रई सिहोरा  ने आज अपनी बदहाली और सरकार प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी ,से अनसुनी, अनदेखी होने के कारण आज कलेक्टर ऑफिस में जाकर राज्यपाल और डीएम महोदय से इच्छा मृत्यु की बात कही,
कलेक्टर अन्य अधिकारियों दौरे में व्यस्त रहें इस कारण से प्रभारी अधिकारी श्री तोमर जी को समस्या बताई गई।



वही संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष एसके सोनी ने कहा कि जिन अतिथि शिक्षकों ने सरकार को ने मनवाने में  महती परिश्रम किया औऱ  कमलनाथ जी दिग्विजय सिंह जी के वचन पर विश्वास  किया उसी सरकार के  बनने पर,वोट देने वाले अतिथि शिक्षक बेरोजगारी से परेशान, निराश होकर इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं अत्यंत कष्टप्रद है।

 बेरोजगारों को रोजगार तो नहीं दिया जा रहा उलट अपनी गलत नीतियों के कारण पूर्व के इस छोटे से रोजगार को भी,
 सरकार की नीतियों कारण रोजगार छीना जा रहा है।

 यदि ऐसा होता है तो कमलनाथ जी की सरकार और शिवराज जी चौहान की सरकार में के अंतर रह गया ।
विगत 5 सितंबर 2019 को भोपाल नगर में अतिथि शिक्षकों के महा आंदोलन में सरकार की ओर से पीसी शर्मा मंत्री महोदय उपस्थित हुए थे उन्होंने आश्वासन दिया था कि ऐसे वंचित और बेरोजगार हो गए अतिथि शिक्षकों को सेवा में लिया जाएगा,
 लेकिन उनका यह सब बातें झूठी और झांसी वाली निकली,
संपूर्ण मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक सेवा हेतु दोषपूर्ण दिए गए 25 अंकों के कारण पुराने अनुभवी  अतिथि शिक्षक रोजगार से वंचित हो गए हैं।
अत्यंत निराश और हताश होकर इस प्रकार के कदम उठाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
 इस पीड़ित महिला के साथ और ऐसी ही अन्य वंचित अतिथि शिक्षकों के साथ कमलनाथ सरकार के द्वारा न्याय किया जावे,
अन्यथा अतिथि शिक्षकों को आंदोलन पर बाध्य होना पड़ेगा,
आवेदन सौंपते समय संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ  के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष एसके सोनी,उपाध्यक्ष बृजेंद्र नेमा,
सचिन शर्मा,पंकज राजपूत ,भगवत जाट, सत्यभान चौधरी इत्यादि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.